दरभंगा, अगस्त 5 -- बहेड़ी। प्रखंड मुख्यालय स्थित धरना स्थल पर सामाजिक कार्यकर्ता रामचंद्र सिंह यादव ने अपनी दो सूत्री मांगों के समर्थन में सोमवार से आमरण अनशन शुरू कर दिया। उन्होंने इससे पहले ही अनशन पर बैठने की घोषणा कर दी थी। श्री यादव की दो प्रमुख मांगें हैं। पहली मांग श्री श्री 108 राधाकृष्ण मंदिर हाटगाछी गंगदह में 15 सदस्यीय न्यास समिति का नये सिरे से गठन करने और हाट वसूली कर रहे कर्मचारी को हटाना व दूसरी मांग में सुसारी तुर्की पंचायत के सुसारी गांव में देवस्थान (शिवालय) की जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराना है। साथ ही सुसारी गांव के उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल की जमीन को भी अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...