दरभंगा, फरवरी 16 -- बहेड़ी। बहेड़ी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन रविवार को मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र यादव व पूर्व आईपीएस अरविंद ठाकुर ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में रामविनोद झा उर्फ कमल सेठ कार्यक्रम में उपस्थित थे। प्रीमियर लीग के अध्यक्ष पप्पू कुमार यादव व सचिव गणेश यादव के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में श्री यादव ने कहा कि खेल के प्रति बच्चों को जागरूक करना उनके अभिभावकों का काम है। खेल आध्यात्मिक व सांस्कृतिक रूप से मानव जीवन को प्रेरित करता है। उद्घाटन के बाद समस्तीपुर के परसा और राजारामपुर टीम के बीच मैच हुआ। राजारामपुर की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। परसा की टीम ने 16 ओवरों में 194 रन बनाये। राजारामपुर की टीम 143 रनों पर ही ढेर हो गयी। मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण यादव, पूर्व आईप...