दरभंगा, जनवरी 30 -- विधायक डॉ. रामचंद्र प्रसाद ने बुधवार को उज्जैना वार्ड दो में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत अपने ऐच्छिक कोष से बनी पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया। दिनेश लालदेव के घर से नंद किशोर ठाकुर के घर तक इस सड़क का निर्माण पांच लाख 99 हजार से किया गया है। विधायक ने कहा कि हायाघाट विधानसभा क्षेत्र विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा है। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल मंडल, गौतम राय, अमित यादव, मुखिया नरेश यादव, रविंद्र चौपाल, राजकारण मुखिया, रामनाथ ठाकुर, अभय नारायण पोद्दार, रविंद्र मंडल, राणा चन्दन सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...