दरभंगा, फरवरी 27 -- बहेड़ी थाने के नवटोल में मंगलवार की देर शाम संपत्ति विवाद को लेकर दो सगे भाइयों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान छोटे भाई देवेंद्र सिंह बुरी तरह जख्मी हो गए। इलाज के लिए उन्हें डीएमसीएच पहुंचाया गया। वहां उनका इलाज चल रहा है। जख्मी ने बताया कि जोरजा में एक गाछी की रजिस्ट्री के नाम पर उनके भाई ने उनसे 11 लाख रुपए ले लिए थे। रजिस्ट्री करने को कहा गया तो वे टालमटोल कर रहे थे। इसी को लेकर उनसे बहस हो रही थी। इसी दौरान उन्होंने मुझपर रॉड से हमला कर दिया। मुझे बुरी तरह पीटा गया। मेरे बाएं पांव की हड्डी टूट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...