सुपौल, मई 30 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। हरिहरपट्टी और गोनहा पंचायत को जोड़ने वाली बहेड़वा नदी पर पुल बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। ग्रामीणों द्वारा वर्षों से नदी पर पुल बनाने की मांग जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से की जाती रही है, लेकिन अब तक कोई ध्यान नहीं दिया गया। लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व ग्रामीणों ने जिप सदस्य अरुण कुमार यादव के नेतृत्व में नदी स्थल पर प्रदर्शन किया था। उस समय अधिकारियों द्वारा पुल निर्माण का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अब तक पुल के लिए कोई कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीण आक्रोशित हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यदि इस नदी पर पुल का निर्माण कर दिया जाता है तो एक बड़ी आबादी को आवागमन में सुविधा होगी, लेकिन विभागीय अधिकारी पुल निर्माण की दिशा में उदासीन बने हैं। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से जल्द पुल निर्माण कराने की मांग की...