दरभंगा, अप्रैल 11 -- बहेड़ी। अंचल क्षेत्र के वलिगांव के मदन पंडित की पत्नी मंजू देवी तथा उनके पुत्र अशोक पंडित गुरुवार को खेत से गेहूं ढोने के क्रम में वज्रपात से बुरी तरह जख्मी हो गये। स्थानीय भोला पासवान ने बताया कि गेहूं की थ्रेशरिंग के बाद बोरे में गेहूं भरकर उसे सिर पर उठाकर मािं-बेटा घर आ रहे थे। इसी क्रम में हल्की बूंदाबांदी के बीच दोनों वज्रपात की चपेट में आ गये। इससे पुत्र का पेट झुलस गया व मां का एक हाथ जख्मी हो गया। आनन-फानन में दोनों को डीएमसीएच में भर्ती करवाया गया। वहां दोनों का इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...