दरभंगा, दिसम्बर 1 -- बहेड़ी। स्थानीय थाना क्षेत्र के निमैठी पंचायत के चक्का गांव के जल्लो दास के 45 वर्षीय पुत्र जागो दास की मौत संदेहास्पद स्थिति में मधुबनी जिला के राजनगर थाना क्षेत्र के गोसाई पट्टी टोल में संदिग्ध स्थिति में हो गई थी। मृतक के परिजन परिजनों के अनुसार जागो दास 17 नवंबर 2025 को मधुबनी जिले के जयनगर स्थित गोसाई पट्टी गांव में टेंट हाउस के काम करने के लिए गांव के ही सैनी सहनी एवं सोनू सहनी के साथ गया था। जिसमें रविवार की सुबह करीब सात बजे सैनी सहनी के द्वारा मृतक के परिजनों को मौत की सूचना दी गई थी। सूचना मिलते ही मृतक के घर में मातम छा गया। सूत्रों के मुताबि सैनी सहनी के साथ पहली बार टेंट हाउस में काम करने के लिए गया था। मृतक की पत्नी आनंदी देवी ने बताया कि मेरे पति को गांव के ही सैनी सहनी ने टेंट हाउस में काम करने के लिए ...