बरेली, अप्रैल 26 -- कैंट पुलिस और एसओजी की टीम ने बहेड़ी के सर्राफ समेत पांच चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उनके कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मोहनपुर निवासी अवनीश, कटरा चांद खां का देवू उर्फ देवांश, आजमनगर का देव उर्फ पहाड़ी, महादेवपुरम कैंट का आयुष रस्तोगी और नकटिया का सोनू उर्फ अमनदीप शामिल हैं। इनमें से आयुष रस्तोगी सर्राफ है और बहेड़ी में उसकी दुकान है। इनके कब्जे से एलईडी टीवी, चार हजार रुपये, एक अंगूठी, छीना हुआ आई फोन और लोहे की रॉड बरामद हुई है। एसपी सिटी ने बताया कि पकड़ा गया चोर अवनीश और सर्राफ आयुष रस्तोगी का पिता चिरौंजी लाल दोस्त हैं। अवनीश चोरी का सामान चिरौंजी को बेचता था, जिसकी वजह से वह जेल में है। जेल में ही चिंरौजी ने अवनीश को बताया कि अब वह चोरी का म...