प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 19 -- रखहा, हिन्दुस्तान संवाद। कंधई थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने पुलिस से शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि 25 जून दोपहर 12 बजे के आसपास बहू घर में रखे लाखों रुपये के जेवरात और 20 हजार नकदी समेट लिया। बहू को उसका प्रेमी अमर बहादुर उर्फ कोमल साजिश के तहत भगा ले गया। विवाहिता अपने दो बच्चों को छोड़कर गई है। महिला का आरोप है कि आरोपी युवक अपराधी किस्म का व्यक्ति है। महिला ने अमर बहादुर उर्फ कोमल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एसओ कंधई गुलाबचंद सोनकर ने बताया कि बुजुर्ग महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है आरोपी की तलाश में एक टीम बनाई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...