श्रावस्ती, नवम्बर 30 -- श्रावसती। मिशन शक्ति अभियान के तहत रविवार को पुलिस की ओर से बहू-बेटी सम्मेलन का आयोजन किया गया। मिशन शक्ति टीमों के नेतत्व में 11 स्थानों पर आयोजित सम्मेलन में महिलाओं, बालिकाओं व छात्राओं को सुरक्षा के लिए जागरूक किया गया। साथ ही उन्हें स्वावलंबन, सुरक्षा, संवैधानिक अधिकारों व सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक कर आर्थिक व सामाजिक रूप से आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 1930, 112, 108, 1098, 102 व मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 की जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...