कौशाम्बी, नवम्बर 23 -- मिशन शक्ति अभियान के पांचवें चरण के अंतर्गत रविवार को जिलेभर की पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। इस दौरान महिलाओं, युवतियों एवं बालिकाओं को नारी सशक्तीकरण, साइबर अपराध से सुरक्षा, नए आपराधिक कानून, गुड टच-बैड टच व हेल्पलाइन नंबरों की विस्तृत जानकारी दी गई। चरवा, पश्चिमशरीरा, सरायअकिल, मंझनपुर, महिला थाना, करारी, संदीपन घाट, कड़ा धाम, कौशाम्बी, कोखराज, सैनी सहित सभी थाना क्षेत्रों में कार्यक्रम हुए। इसमें दर्जनों युवतियां, महिलाएं-बालिकाएं शामिल हुईं। एंटी रोमियो स्क्वॉड ने पूरे दिन क्षेत्र में गश्त की और शोहदों को सख्त चेतावनी दी। पुलिस ने 112, 1090, 181, 1930, 1098 आदि नंबरों की पर्चियां भी वितरित कीं, जिनमें नम्बरों की महत्ता लिखी हुई थी। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि इस अभियान का...