कौशाम्बी, नवम्बर 25 -- जनपद की पुलिस ने मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के तहत मंगलवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों में व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। महिलाओं एवं बालिकाओं को नारी सशक्तीकरण, साइबर अपराध, नए आपराधिक कानून, गुड टच-बैड टच तथा हेल्पलाइन नंबरों की विस्तृत जानकारी दी। पइंसा, मंझनपुर, सैनी, करारी, कड़ाधाम, महेवाघाट, कौशाम्बी, सरायअकिल, पश्चिमशरीरा, चरवा एवं महिला थाना क्षेत्र में ग्रामीण व शहरी इलाकों के मंदिरों, गंगा घाटों व प्रदर्शनी स्थलों पर कार्यक्रम हुए। एंटी रोमियो स्क्वॉड ने शोहदों को चेतावनी दी। महिला पुलिस ने 112, 1090, 181, 1930 सहित महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों का प्रचार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...