कौशाम्बी, जनवरी 8 -- मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत गुरुवार को जिले भर में विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन पर जोर दिया गया। पुलिस ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से साइबर सुरक्षा, नए आपराधिक कानूनों व हेल्पलाइन सेवाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। थाना महेवाघाट, संदीपन घाट, सैनी, महिला थाना, कड़ा धाम, मंझनपुर, चरवा, करारी, मोहब्बतपुर पइंसा, पश्चिम शरीरा एवं पिपरी पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्रों, कॉलेजों एवं कस्बों में बैठकें आयोजित कीं। महिलाओं-बालिकाओं को गुड टच-बैड टच, जीरो एफआईआर, ई-एफआईआर, साइबर अपराध एवं नारी सशक्तिकरण योजनाओं से अवगत कराया। मुख्य हेल्पलाइन नंबरों 112, 1090, 181, 1930 आदि की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...