उरई, अप्रैल 17 -- कोंच। ग्राम बसोव गांव में रहने वाली सास ने बहू पर मारपीट और प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। बहू ने कृषि जमीन नाम न करने पर ससुर को गंभीर आरोपों में फंसाने की धमकी दी। पीड़ित सास ने पुलिस को बहू के खिलाफ कार्रवाई करने को तहरीर देकर न्याय मांगा है। कोंच के बसोब गांव में बहू की बर्बरता से आहत एक महिला इंसाफ की गुहार लगाने कोतवाली पहुंची। पीड़ित सास ऊषा राजपूत पत्नी ज्ञान सिंह ने पुलिस को बताया बहू ने जीना दूभर कर दिया है। बहू पर आरोप है कि वो कृषि जमीन अपने नाम करने और जेवर देने का दबाव बना रही है। उसकी बात नहीं मानने पर बहू बेरहमी से पीटती है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आज भी जब वो घर में थी तभी बहू अचानक आकर उसे बेरहमी से पीटने लगी और बोली जमीन नाम करो।जब उसने 112 डायल पुलिस को सूचना देकर बुलाया तो बहू ने पुलिस के साम...