नोएडा, दिसम्बर 5 -- ग्रेटर नोएडा। हल्दौनी निवासी संजीदा ने न्यायालय को बताया कि गत 20 अक्तूबर को उनके बेटे की बहू सोनम, उसके पिता, दो भाई, मां और चार अज्ञात आरोपियों ने उनके घर में घुसकर मारपीट की। घर में रखे सोने चांदी के जेवरात और तीन लाख 60 हजार रुपये लूट लिए। बेटे से खुला तलाक लेकर उन्हें घर से बाहर निकाला दिया। अदालत के आदेश पर ईकोटेक तीन कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...