फरीदाबाद, अगस्त 24 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। भीकम कॉलोनी में शनिवार रात एक व्यक्ति ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। उसमें मृतक ने अपनी बहू और उसके माता-पिता पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। मृतक के बेटे ने भी मई माह में आत्महत्या कर ली थी। करीब तीन माह पहले मृतक के बेटे ने भी आत्महत्या कर ली थी। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान गांव मच्छगर निवासी 51 वर्षीय नरेंद्र धनखड़ के रूप में हुई है। मृतक नरेन्द्र धनकड़ की पत्नी सुमन ने अपनी शिकायत में बताया है कि वह मूलरूप से गांव मच्छगर के रहने वाले हैं। भीकम कॉलोनी में रहती हैं। उन्होंने बेटे गौरव की शादी दिसंबर 2024 में बल्लभगढ़ के ऊंचा गांव निवासी एक युवती की थी। उन्होंने कोई दान-दहेज न...