गिरडीह, फरवरी 26 -- बगोदर। बगोदर थाना क्षेत्र के अड़वारा निवासी जेठू सिंह ने अपनी बहु और उसके मायकेवालों पर चांदी के आभूषण और 75 हजार रुपए नगद लेकर फरार होने का आरोप लगाया है। इसे लेकर मंगलवार को उन्होंने बगोदर थाना में एक लिखित आवेदन देकर मामले की शिकायत की है। जिसमें कहा कि सोमवार को बहु के मायके से कुछ लोग आएं और फिर बहु को साथ लेकर चले गए। बहु के जाने के बाद पता चला कि वह अपने साथ चांदी का आभूषण और घर में रखे 75 हजार नगद भी साथ ले गई। चूंकि जिस जगह में रूपये और आभूषण रखे गए थे वहां रुपए व आभूषण नहीं थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...