नोएडा, दिसम्बर 17 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेनो वेस्ट स्थित सोसाइटी में किराये के मकान में रहने वाले बुजुर्ग दंपति ने अपने बेटे की बहू पर फ्लैट पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि बहू ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया। दंपति ने पुलिस कमिश्नर से मदद की गुहार लगाई है। मूलरूप से वाराणसी के रहने वाले बुजुर्ग दंपति फिलहाल ग्रेनो वेस्ट के गौर सौंदर्य अपार्टमेंट में रह रहे हैं। 67 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने अपनी पीड़ा बयां करते हुए पुलिस कमिश्नर को एक पत्र लिखा है। सीनियर सिटीजन महिला का कहना है कि वर्ष 2012 में उनके बेटे की शादी हुई थी। शादी के बाद उनकी बहू विदेश में रहने चली गई। विदेश से वापस आकर बहू ने बुजुर्ग दंपति द्वारा खरीदे गए फ्लैट पर कब्जा कर लिया और उन्हें घर से बाहर निकाल दिया। पिछले डेढ़ महीने से बुजुर्ग दंपत्ति दर-दर भटक रहे ...