गोरखपुर, नवम्बर 6 -- पादरी बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। शाहपुर क्षेत्र के शिवपुर सहबाजगंज सेक्टर नंबर तीन निवासी कृतिका जायसवाल ने अपने सास, ससुर, ननद पर मारपीट और देवर पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। पीड़िता ने इस संबंध में शाहपुर थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कृतिका जायसवाल ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि पारिवारिक संपत्ति को लेकर अक्सर घर में विवाद होता रहता है। आरोप है कि गुरुवार सुबह ससुराल पक्ष के लोगों ने उनके छोटे बेटे को पटक दिया और उन्हें कमरे में बंद कर पीटना शुरू कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे पति को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। थानाध्यक्ष शाहपुर नीरज कुमार राय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर प्राप्त हुई है। मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...