नोएडा, दिसम्बर 9 -- नोएडा। जेवर थाना क्षेत्र में सास के साथ एक बहू मारपीट कर रही थी। भ्रमण पर निकले पुलिसकर्मियों ने जब झगड़ा होते देखा तो दोनों को आरआर साइट क्षेत्र में बने पिंक बूथ पर ले गई। इसके बाद बूथ पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने दोनों की काउंसलिंग की। पुलिस के समझाने के बाद सास और बहू साथ रहने के लिए राजी हो गईं। बहू ने अपनी सास से पुलिसकर्मियों के सामने ही माफी मांगी और आगे से मारपीट न करने का वादा भी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...