गोंडा, सितम्बर 26 -- धानेपुर, संवाददाता। बहू ने ससुर पर चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया यही नहीं दांत से भी काटकर जख्मी कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। धानेपुर थाना क्षेत्र के खौदी के रहने वाले राजेश्वरी प्रसाद पाण्डेय के मुताबिक उसकी बहू रीता पत्नी दया शंकर से वह काफी पीड़ित है। आये दिन अपशब्द कहना और झगड़ा करना नित्य का कार्य हो गया है, जिससे काफी परेशान है। उसका लड़का भी उसी का कहा मानता है। बताया कि वह घर में बैठा था कि नल को लेकर विवाद पर झगड़ा करने लगी। उसने मना किया कि झगड़ा क्यों करती हो तुम्हें तकलीफ है तो अलग नल लगा लो बस इसी बात को लेकर सब्जी काटने वाला छूरी लेकर बहू ने उस पर हमला कर दिया। छूरी लगने से हाथ कट गया और मौका पाकर बहू ने उसको दांत से कई जगह काट लिया जिससे गहरा जख्म भी हो गय...