जमुई, जुलाई 23 -- जमुई । हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शहर के आनंद बिहार कॉलोनी में बहू ने अपने ससुराल वालों को घर में कई दिनों से कैद कर रखा है। बाहर से ग्रिल में ताला जड़ दिया गया है। सास ससुर परेशान हैं। ससुर कैंसर की बीमारी से पीड़ित है। ससुर आनंद मोहन सिंह और सास रंजना सिंह के अलावा देवर , गोतनी और दो मासूम बच्चे घर में कैद पड़े हुए हैं। बुजुर्ग दंपति ने पुलिस प्रशासन से मुक्त करने की गुहार लगाई है। हालांकि जमुई थाने की पुलिस वहां पहुंचकर मामले की तहकीकात की। जिस बहू प्रीति कुमारी ने ससुराल वालों को कैद कर रखा है वह शिक्षिका है। आनंद मोहन सिंह ने बताया कि वह कैंसर रोड रोग से पीड़ित है। बहू मानसिक रूप से परेशान कर रही है। उन्होंने बताया कि गांव के जमीन और मकान में बहू को हिस्सा दे दिया गया। जमुई में जो घर है उन्होंने खुद की कमाई से खरीदा है। ...