देवरिया, जुलाई 8 -- सलेमपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। उपनगर के पिपरा मोहन में महिला की हुई मौत की घटना का 18 घंटे के अंदर ही पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। महिला की हत्या कोई और नहीं, बल्कि उसकी बहू ने ही की थी। पहले हत्या की और फिर बचने के लिए सास को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने हत्यारोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही सोमवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से हत्यारोपी को जेल भेज दिया गया। पिपरा मोहन की रहने वाली सुनीता देवी की संदिग्ध परिस्थिति में रविवार की दोपहर मौत हो गई। उनका पूरा शरीर जल गया था। मामले की जांच में जुटी कोतवाली पुलिस को प्रथम दृष्टया ही मामला संदिग्ध लगा। इसके बाद पुलिस ने बहू को रेश्मा पत्नी धनंजय कुमार निवासी पिपरा मोहन को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गई। पुलिसिया पूछताछ में रेश्मा ने बत...