आजमगढ़, जनवरी 21 -- अतरौलिया, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कस्बे के बिरूआ मोहल्ले में बहू ने खुद को 30 घंटे तक कमरे में बंद रखा। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। अतरौलिया कस्बे के बिरूआ मोहल्ला निवासी मनोज कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी खुशी मंगलवार की दोपहर 12 बजे मायके से घर आई। अपने कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। परिवार के लोगों के बार-बार आवाज देने के बाद भी उसने कोई जवाब नहीं दिया। बुधवार की दोपहर तक वह बाहर नहीं निकली। जिससे परिवार के लोग परेशान हो गए। अंत में हारकर पति ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। घटना से थानाध्यक्ष को आवगत कराया। इस पर अतरौलिया थानाध्यक्ष देवेंद्रनाथ दूबे मौके पर पहुंचे। कमरे का दरवाजा तोड़कर पुलिस अं...