बागपत, जनवरी 29 -- सिरसली गांव में अपनी लड़की को लेने आये परिवार के लोगों के साथ ससुराल वालों ने मारपीट कर दी। जिससे लड़की का पिता व भाई घायल हुआ हैं। जिला मेरठ के सकोती टांडा गांव की रहने वाली उर्मिला ने बिनौली थाने पहुचकर पुलिस को बताया कि उन्होंने गत चार साल पहले अपनी पुत्री शालू की शादी सिरसली निवासी मोहित के साथ कि थी। उनकी पुत्री ने मंगलवार को उन्हें फोन कर सूचना दी कि उसका पति और देवर उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। इस पर वह और लड़की का पिता विक्रम शर्मा, भाई रितिक, मौसी शीला लड़की को लेने सिरसली गांव पहुचे और उनसे लड़की के साथ मारपीट करने का कारण पूछा। आरोप हैं कि उन्होंने उनके साथ मारपीट की। सूचना पर यूपी 112 के पुलिसकर्मी वहॉ पहुचे और पति को हिरासत में लेकर लड़की और इसके परिवार वालों को थाने लेकर आये। थाने पर दोनों पक्षों के रिश्तेदार उनक...