दरभंगा, जून 25 -- सिंहवाड़ा। सिमरी थाने की पुलिस ने शोभन गांव में छापेमारी कर नवविवाहिता बहू की हत्या के आरोपित ससुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस लगभग एक वर्ष से उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी। पुलिस ने हत्या मामले में फरार आरोपित ससुर मो. सफी को गिरफ्तार कर लिया। लंबे समय से फरार रहने के बाद पुलिस ने पांच अक्टूबर को आरोपितों के घर कुर्की-जब्ती की कारवाई मजिस्ट्रेट की निगरानी में की थी। मालूम हो कि विवाहिता खुशबू खातून की हत्या गत 26 अप्रैल को उसके पति मो. शकील समेत ससुराल पक्ष के लोगों ने पीट-पीटकर कर दी थी। घटना के बाद से सभी आरोपितों के फरार होने पर उसके घर कुर्की की भी कार्रवाई की गई। इस मामले में खुशबू के भाई बहेड़ी थाना क्षेत्र के मोटगाह निवासी महफूज आलम ने दहेज की मांग को लेकर बहन की हत्या के आरोप में सिमरी थाने में एफआईआर दर...