मिर्जापुर, अगस्त 3 -- ड्रमंडगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के दुर्जनीपुर गांव हादसे में बहू की मौत के बाद जख्मी सास ने भी शनिवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। अनियंत्रित पिकअप ने तीन महिलाओं को रौंद दिया था। हादसे में बहू की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्र के दुर्जनीपुर गांव निवासी 62 वर्षीया कलावती पत्नी स्व. नचकऊ कोरी 30 जुलाई की रात घर से कुछ दूरी पर पड़ोस की 45 वर्षीया चंद्रकली के साथ बैठकर वार्ता कर रही थी। तभी घर से भोजन करने के लिए उनकी बहू 33 वर्षीय मनोज कुमारी अपनी सास कलावती को बुलाने आईं। मनोज अपनी सास कलावती को साथ में लेकर पैदल ही घर आ रही थीं। उसी दौरान अनियंत्रित पिकअप ने तीनों को रौंद दिया था। हादसे में मनोज कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि कलावती और चंद्रकली गंभ...