बलिया, दिसम्बर 28 -- बलिया। बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के सेमरी छाता निवासी मुक्तीनाथ पाण्डेय ने बहू तथा उसके मां-बाप पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने पुलिस को बताया है हमारी बहु निधी पाठक अलग रहती है। वह बलिया शहर के सतनी सराय निवासी अपने पिता अनिल पाठक और मां सुधा पाठक के साथ पहुंचे और घर में घुस गये। आरोप लगाया है कि हमसे व हमारी पत्नी से जेवर इत्यादि मांगते हुए गन्दी - गन्दी गालियां देने लगे। हमारी पत्नी सावित्री पाण्डेय ने मना किया तो उन्हे धक्का देकर गिरा दिया। जब मै अपनी पत्नी को उठाने गया तो कालर पकड़ कर मारने लगे। शोर सुनकर रामपुर गांव के विक्रमा सिंह बिच-बचाव करने पहुंचे तो उन्हे भी मारपीट कर घायल कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...