रुडकी, जून 8 -- एक महिला ने अपने घर में बुजुर्ग सास के साथ मारपीट कर दी। इसके बाद बुजुर्ग महिला को घर से बाहर निकाल दिया। बुजुर्ग महिला ने कोतवाली जाकर पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक बुजुर्ग महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्रवधु उसे आये दिन परेशान करती है। रविवार को महिला ने सास के साथ गाली-गलौज कर दी। जब सास ने इसका विरोध किया तो पुत्रवधु ने सास की पिटाई कर दी। यहीं नहीं उसे महिला ने उसे घर से निकाल दिया। इसके बाद बुजुर्ग महिला कोतवाली पहुंची। जहां बुजुर्ग महिला का कहना था कि वह घर जाएगी तो पुत्रवधु उसे रहने नहीं देगी। उसने पुलिस से पुत्रवधु के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...