लखनऊ, दिसम्बर 6 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता इप्टा कार्यालय स्थित बलराज साहनी प्रेक्षागृह में राजेश कुमार के लिखे नाटक बहुरूपिया का मंचन रंगकर्मी लकी जी गुप्ता के निर्देशन में किया गया। नाटक कलाकार के साथ भेदभव और उत्पीड़न को दर्शाता है। नाटक बहरूपिया एक कलाकार की विवशता, उसके साथ हुए भेदभाव,उत्पीड़न की जीवंत दास्तान है। जिसे लकी जी गुप्ता ने स्वांग करने वाले के विविध रूपों में व्यक्त किया। इसके साथ ही लकी जी गुप्ता ने दर्शकों के अनुरोध पर अपने पुराने नाटक मां मुझे टैगोर बना दे का एक अंश भी प्रस्तुत किया। जिसे सभी दर्शकों ने खूब सराहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...