मोतिहारी, अप्रैल 15 -- मोतिहारी। सीकरीया बीएड कॉलेज के राधा कांफ्रेंस हॉल में भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर की जयन्ती मनाई गई। जिसका शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन कर सत्यनारायण राम (पूर्व न्यायाधीश), विधानन्द राम, (राष्ट्रीय दलित मानवधिकार अभियान, स्टेट कोऑडिनेटर), रामजन्म पासवान मुखिया ,पारस नाथ अम्बेडकर, डॉ.लालबाबू प्रसाद उपमेयर मोतिहारी नगर निगम, भाजपा युवा नेता यमुना सीकरीया, बिहार सरकार सामाजिक न्याय केन्द्र, सेन्टर फॉर सोशल जस्टीस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष तथा संस्था के अध्यक्ष डॉ. शम्भूनाथ सीकरीया एवं पूर्व पार्षद तथा वर्तमान पार्षद नगर निगम मोतिहारी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. शम्भूनाथ सीकरीया ने कहा कि बाबा साहब एक बहुमुखी प्रतिभा के व्यक्तत्वि के धनी थे। भारतीय संविधान के नर्मिाण में निभाई गई भूम...