अलीगढ़, दिसम्बर 13 -- बहुप्रतीक्षित विजयगढ़-सासनी-हाथरस बस सेवा का शुभारंभ विजयगढ़,संवाददाता। वैद्य नगरी को विजयगढ़-सासनी-हाथरस जनता बस सेवा का लम्बे संघर्ष और इंतेजार के बाद आज हाथरस डिपो की जनता बस सेवा का क्षेत्र के समाजसेवी श्यामवीर सिंह, के.एन. पांडे के अथक प्रयास से चलने को एक बस मिल गई। आरएसएस के नगर कार्यवाह शुभम अग्रवाल ने भाजपा नगर इकाई कार्यकर्ता ओं के साथ बस का फीता काटकर व नारियल फोड़ कर शुभारम्भ किया। स्मरण रहे कि लगभग 20 वर्षो से हाथरस-विजयगढ़-आगरा बस सेवा बन्द ही थी। कभी कभार 10-20 दिन आई गई होकर चली फिर इनकम न मिलने का आरोप लगाकर बन्द कर दी जाती रही। अब पुनः आज से जनता को इस सेवा के नाम से हाथरस- सासनी-विजयगढ़ आगरा के लिए चला दी गई है। बता दें कि यहां से रोज छात्र-छात्राएं हाथरस-सासनी-अलीगढ़ के लिए आते-जाते हैं। इसके अलावा दिहा...