चमोली, सितम्बर 23 -- पुलिस लाइन्स गोपेश्वर में बहुद्देशीय हॉल का नवीनीकरण कार्य पूरा कर जिलाधिकारी सन्दीप तिवारी व पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार ने उद्घाटन किया। हॉल को विशेष रूप से इंडोर बैडमिंटन हॉल के रूप में विकसित किया गया है, जहां पुलिसकर्मी उनके परिजन व स्थानीय निवासी भी नियमित रूप से खेल गतिविधियों में हिस्सा लेकर अपने स्वास्थ्य और फिटनेस को बेहतर बना सकते हैं। इस इंडोर बैडमिंटन हॉल के निर्माण कार्य के लिए जिलाधिकारी द्वारा विशेष रूप से सहयोग और समर्थन प्रदान किया गया, जिससे पुलिसकर्मियों और उनके परिवार के लिए यह हॉल स्वास्थ्य, खेलकूद और मनोरंजन का एक आदर्श केंद्र बन सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...