प्रयागराज, जुलाई 5 -- श्री जगन्नाथ जी महोत्सव समिति ट्रस्ट की ओर से शनिवार को भगवान जगन्नाथ की बहुदा विश्राम यात्रा काशीराज नगर से भव्यता से निकाली गई। यात्रा कटघर, काशी राज नगर, दुर्गा पूजा पार्क होते हुए प्रयागेश्वर जगन्नाथ मंदिर में समाप्त हुई। भगवान जगन्नाथ को विधिविधान से निवास धाम में विराजित किया गया। भक्तों ने घंटा, घड़ियाल, शंख, डमरू वादन कर भगवान जगन्नाथ का जय-जयकार किया। रथयात्रा संयोजक राजेश केसरवानी ने बताया कि रथ पर विराजमान भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा, भ्राता बलभद्र का भक्तों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। यात्रा का शुभारंभ ट्रस्ट के मंत्री गगन दास गुप्ता, पूर्व पार्षद विजय वैश्य, उमेश चंद्र जायसवाल ने आरती-पूजन करके किया। भगवान जगन्नाथ का बहुरंगी पुष्पों से मोहक शृंगार करके रसगुल्ले का भोग लगाया गया। अमर रस्तोगी, त्रिलोकी के...