अलीगढ़, नवम्बर 4 -- अकराबाद। थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी से छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने गांव के ही तीन युवकों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। किशोरी का कहना है कि वह अपने चाचा की लड़की की शादी में दावत खाने जा रही थी। तभी रास्ते में गांव के ही एक युवक ने उसके बारे में अशोभनीय टिप्पणी करते हुए कहा, "आज ये तो बहुत सुंदर लग रही है" और उसका हाथ पकड़ लिया। पीड़िता के शोर मचाने पर आरोपी मौके से भाग गए। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डीके सिसोदिया ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी अरशद, सोहेल और जफरुद्दीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...