हरदोई, अप्रैल 7 -- हरदोई, संवाददाता। जनपद की प्राचीनतम साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था सरस्वती सदन सभागार में रविवार को वरिष्ठ कवि रामदयाल वर्मा की अध्यक्षता में मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व चयनित रचनाकारों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। युवा रचनाकार गीतेश दीक्षित ने कहा दिलों को जीतना सीखा, मुझे लड़ना नही आया। किसी की पीठ को सीढ़ी बना, मुझे चढ़ना नही आया। सुकवयित्री अनुपम सिंह ने नारी सशक्तिकरण पर बल देते हुए कहा कि अबला नही मैं संबल अपार हूं, निभाती दायित्व धरा से गगन तक, मैं शक्ति निरंकार हूं। नवोदित कवि कुमार अमित ने अपनी बात कुछ इस तरह कही तेरे हर लम्स पर दीवानगी का हक जताता हूं, बहुत डरता हूं मैं जब भी, तेरे ख्वाबों में आता हूं। अध्यक्षता वरिष्ठ कवि रामदयाल वर्मा ने कहा कि कविता है जीवन की व्...