बेगुसराय, अप्रैल 22 -- बरौनी,निज संवाददाता। रेलवे बोर्ड ने लगभग 98 करोड़ की लागत से बरौनी जंक्शन के विकास कार्य की स्वीकृति दी है। यह जानकारी देते हुए सांसद प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार राय ने कहा कि स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के प्रयास से बरौनी स्टेशन के विकास को मंजूरी मिली है। बरौनी स्टेशन के पुनर्विकास का प्रथम फेज स्वीकृत हुआ है। लगभग 98.09 करोड़ की योजना को रेलवे बोर्ड ने स्वीकृति दी है। इसके लिए जल्द ही विभाग द्वारा टेंडर प्रक्रिया की जाएगी। इस योजना के तहत बरौनी स्टेशन के दोनों तरफ स्टेशन बिल्डिंग बनाई जाएगी। सोनपुर मंडल द्वारा भेजे गए डीपीआर में स्टेशन के दोनों तरफ भवन निर्माण के साथ पार्किंग, यात्रियों के लिए वेटिंग हॉल, लिफ्ट, प्लेटफार्म पर एस्केलेटर का निर्माण शामिल है। कहा कि सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक ने भी इसकी पुष...