बाराबंकी, नवम्बर 28 -- रामसनेहीघाट (बाराबंकी)। स्थानीय नगर पंचायत में बहुत जल्द युवाओं के लिए खेल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। सड़कों के निर्माण से लेकर कई ढांचागत कार्य कराए जाएंगे। धार्मिक स्थलों का भी सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। नगर पंचायत केविकास को नई रफ्तार देने के लिए शासन ने नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. ज्ञान प्रकाश यादव के प्रस्ताव पर एक करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि जारी कर दी है। बूढ़े हनुमान जी मंदिर परिसर में टीन शेड का निर्माण: नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी संतोष चौधरी ने बताया कि सुमेरगंज कस्बा स्थित बूढ़े हनुमान जी मंदिर पर 58.27 लाख रुपये की लागत से टीन शेड निर्माण को मंजूरी दी गई है। शेड तैयार होने से श्रद्धालुओं को धूप और बारिश से बड़ी राहत मिलेगी। मिनी स्टेडियम में सुधार और नई सुविधाएं: मिनी स्टेडियम में रंगाई-पुताई, मिट्टी भराई और ...