मेरठ, जून 10 -- बेसिक शिक्षा के स्कूलों में भी समर कैंप का समापन हुआ। मंगलवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय नराहड़ा ब्लॉक मेरठ में खंड शिक्षा अधिकारी जयप्रकाश सिंह के मार्गदर्शन में यह आयोजन संपन्न हुआ। बच्चों ने नॉन फायर कुकिंग से लेकर अन्य कलाओं में भी अपनी दक्षता का प्रदर्शन किया। विनीत कुमार, निशा नागर ने भी समर कैंप को सफल कराया। साथ ही मौके पर राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित मतीन अंसारी भी बच्चों को प्रेरित करने पहुंचे। मद्य निषेध अधिकारी मेरठ आलोक ने बच्चों को सम्मानित किया। कुल लाभार्थी 506 रहे और फीडबैक भी लिया गया, जिसमें बच्चों ने बताया कि उन्होंने बहुत कुछ सीखा और समय का सदुपयोग किया। यूपीएस अलीपुर, कंपोजिट महरौली, कंपोजिट मोहिद्दीपुर, कंपोजिट भूड़बराल आदि में भी शानदार समापन हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...