नई दिल्ली, जुलाई 25 -- मोहन भंडारी,लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) आज हम कारगिल विजय की 26वीं सालगिरह मनाने जा रहे हैं। भारतीय सेना और भारतीय सूचना एजेंसियों के लिए यह लड़ाई एक अप्रत्याशित आघात के रूप में सामने आई थी। 85 दिन तक चली वह लड़ाई क्या एक सीमित सशस्त्र जंग थी या कुछ और? आश्चर्यजनक बात यह थी कि जब भारत और पाकिस्तान, दोनों की सेनाएं लड़ रही थीं, तब भी इनके बीच पूर्ण कूटनीतिक संबंध कायम रहे। पाकिस्तान के लिए यह 1947-48 के जम्मू-कश्मीर युद्ध, 1965 व 1971 के युद्धों के बाद एक और शर्मनाक हार थी। कारगिल की लड़ाई 12,000 से लेकर 18,000 फुट ऊंची बर्फीली चोटियों पर लड़ी गई। इन उत्तुंग पहाड़ियों के बीच विजय प्राप्त करने वाली भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम की चर्चा आज भी दुनिया भर में होती है। 3 मई, 1999 को पाकिस्तानी सेना ने बेन्जो व कुकुरर्थांग क्षे...