मुजफ्फरपुर, सितम्बर 14 -- मोतीपुर। बरुराज विधानसभा क्षेत्र के मानपुरा, बिरहिमा, ताजपुर में रविवार को बसपा की जनसभा हुई। इस दौरान बसपा नेता जावेद अहमद ने बहुजन हिताय जागरुकता यात्रा की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों के लिए बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर और कांशीराम ने जीवन समर्पित कर दिया। बहन मायावती उन्हीं के दिखाए रास्ते पर चलते हुए इन वर्गों के हक और सम्मान की लड़ाई लड़ रही है। प्रखंड अध्यक्ष अमरेंद्र पटेल, अब्दुल रशीद, मो. सुलेमान, बालेंद्र राम, मनोज याम, रामबाबू राय, जग्गा राय, अली मुर्तजा, कौशल्या देवी, रामेश्वर मांझी, भूटा मांझी, लखींद्र मांझी, शिवजी साह, सीताराम आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...