मथुरा, सितम्बर 28 -- बहुजन समाज पार्टी की गोकुल में हुई जिला समीक्षा बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी नौशाद अली, मुख्य मंडल प्रभारी सूरज सिंह, पूर्व एमएलसी प्रताप सिंह बघेल रहे। बैठक में समाजवादी पार्टी एवं आजाद समाज पार्टी छोड़कर दर्जनों कार्यकर्ता बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए। वीरेंद्र सिंह बौद्ध, पीतम सिंह, नेत्रपाल शामिल हैं। मुख्य अतिथि एमएलसी नौशाद अली ने कहा कि कहा कि बीएसपी के संस्थापक कांशीराम के आदर-सम्मान में 9 अक्तबर को उनकी पुण्यतिथि पर कांशीराम स्मारक स्थल में होने वाले राज्यव्यापी कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर दारा सिंह आजाद, अनिल बघेल, जितेंद्र कर्दम, जिला प्रभारी हेमेंद्र कुमार, रामबाबू गौतम, जिलाध्यक्ष नरेश सिंह, उपाध्यक्ष नवल शर्मा, महासचिव पवन बघेल, कोषाध्यक्ष देवी सिंह कुंतल, जिला कार्यकारिणी ...