भभुआ, मार्च 8 -- चैनपुर विधानसभा क्षेत्र की समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय समन्वयक ने कही कहा, मनुवादी व सामंतवादी की सत्ता से इकबाल खत्म हो गई है चैनपुर, एक संवाददाता। बसपा के चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक शुक्रवार को यहां हुई, जिसमें राज्यसभा सांसद सह राष्ट्रीय समन्वयक नेशनल कोऑर्डिनेटर रामजी गौतम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। विशेष अतिथि प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार, राजा खां, संजय मंडल भी उपस्थित रहे। राष्ट्रीय समन्वयक ने कहा कि शोषित, दलित और वंचित समाज के लिए सरकार ने कुछ नहीं किया। मनुवादी और सामंतवादी सरकार की सत्ता से इकबाल खत्म हो गई है। अब बसपा पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी। उन्होंने कहा कि बीएसपी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और कार्यकर्ताओं को तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सं...