उत्तरकाशी, दिसम्बर 13 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी की ओर से आयोजित होने वाला बहुद्देशीय विधिक सेवा एवं जागरूकता शिविर अब संशोधित स्थल विकास भवन लड़ाड़ी उत्तरकाशी में रविवार को प्रातः 10:00 बजे से आयोजित किया जाएगा। पूर्व निर्धारित स्थल आईटीबीपी कैंपस मातली को अपरिहार्य कारणों से बदला गया है, जिसकी सूचना सभी पीएलवी को जारी कर दी गई है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सचिन कुमार ने बताया कि आमजन को न्यायिक सहायता, सरकारी योजनाओं और प्रमाणपत्र सेवाओं का लाभ एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने आमजन से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...