बिहारशरीफ, जनवरी 25 -- बहुआरा में सांस्कृतिक कार्यक्रम, भक्ति गीतों पर रातभर झुमते रहे श्रोता फोटो चेवाड़ा01 - बहुआरा गांव में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में शामिल विधायक रंधीर कुमार सोनी व अन्य। चेवाड़ा, निज संवाददाता। नगर पंचायत के बहुआरा गांव में सरस्वती पूजा के मौके पर दो दिवसीय सास्कृतिक कार्यक्रम हुआ। बंगाल से आये कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक भोजपुरी व भक्ति गीत प्रस्तुत किये गये। पूरी रात दर्शकों ने कार्यक्रम का आनंद उठाया। कलाकार प्रियंका द्वारा प्रस्तुत 'चुनरिया लेले अईह छपरा के बाजार से... पुष्पा द्वारा गाये गये मां शारदे कहां तू बीणा बजा रही हैं... जैसे भक्ति गीतों पर दर्शक भावविभोर हो गये। कार्यक्रम का उद्घाटन गांव के बुजुर्ग देवन राय समेत अन्य द्वारा किया गया। मौके पर विधायक रंधीर कुमार सोनी , चेयरमैन लट्...