सहरसा, अक्टूबर 31 -- सलखुआ, संवाद सूत्र। सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धनुपुरा पंचायत के कवैया गांव के ग्रामीण रामसागर महतो, सुरेश पोद्दार, बमबम राम, महेंद्र महतो, चमरू महतो, रामनाथ सहनी, दिनेश सहनी, देवेंद्र महतो, दयानंद महतो सहित अन्य ने गुरुवार को विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है। ग्रामीणों ने कहा कि इस बार सड़क नहीं तो वोट नहीं देंगे। लोगों का कहना है कि हमलोगों के घर से मुख्य सड़क तक आज के समय में भी निकलने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश और बाढ़ के समय में लोगों को जान जोखिम में डालकर टूटी-फूटी रास्ता सफर तय करने को विवश बना हुआ है। आज तक कोई भी जनप्रतिनिधि इस गांव के समस्या को समाधान करने के लिए तैयार नहीं हुये हैं। अबतक सात निश्चय योजना से हमलोगों के घर तक नल का जल नहीं पहुंचा है। सड़...