मधेपुरा, मई 6 -- चौसा, निज संवाददाता फुलौत थाना क्षेत्र के चिरौरी वार्ड एक के अजगैवा में सोमवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे बहियार से पशुचारा लेकर घर वापस लौट रहे एक छात्र की करंट लगने से मौत हो गयी। मृतक छात्र गांव के ही मध्य विद्यालय अजगैवा के वर्ग पांच का छात्र था। छात्र की मौत के बाद परिजनों की चीत्कार से घर का माहौल गमगीन बना है। बताया गया कि अजगैवा निवासी श्रीकांत मंडल का पुत्र प्रवीण कुमार (11) मध्य विद्यालय अजगैवा में वर्ग पांच का छात्र था। सोमवार को छात्र प्रवीण स्कूल से घर आने के बाद गांव के बच्चों के साथ पशुचारा लाने के लिए बहियार गया था। बहियार से पशुचारा लेकर घर वापस लौटने के दौरान रास्ते में हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। करंट लगने से वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। घटना के बाद अन्य बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। बच्चों की आवाज...