रायबरेली, जून 13 -- महराजगंज। बीते वर्ष दिसंबर में प्राथमिक विद्यालय बलीपुर की महिला अध्यापक ने प्रधानाध्यापक अमरपाल पर अमर्यादित व्यवहार का आरोप लगाते हुए विभागीय उच्चाधिकारियों सहित महिला आयोग में शिकायत की थी। मामले में विभागीय व महिला आयोग द्वारा कराई गई जांच में दोष सिद्ध न होने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने प्रधानाध्यापक को सवेतन बहाल कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...