बहराइच, मई 23 -- बहराइच,। गुरुवार शाम बाइक सवार रिश्तेदार एक अधेड़ को बहाने से अपने साथ ले गए। गांव के बाहर घात लगाए हमलावरों ने भट्ठे पर पीट पीटकर अधमरा कर दिया। घायल को हमलावर बेहोशी की हालत में मरा समझ सड़क पर फेंका कर चले गए। परिजनों ने घायल को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। खैरीघाट थाने के बेलामकन निवासी हरदेव की दो पुत्रियां नानपारा कोतवाली के जगदीशपुर के बढ़वा गांव में लल्लू (50) पुत्र शम्भू के पट्टीदार के घर शादी हुई है। बुधवार की रात हरदेव बाइक से लल्लू के घर पहुंचा और बात करने के बहाने उसे बुला ले गया। गांव के बाहर भट्ठे पर पहले से दो लोग मौजूद थे। तीनों ने मिलकर लल्लू को मारपीट कर अधमरा कर बेहोशी की हालत में छोड़ फरार हो गए। दिया। होश आने पर किसी प्रकार घायल घर पहुंचा और हालत गम्भीर देख परिजनों के होश उड़ गए। आनन फानन में ...