बगहा, जुलाई 30 -- बेतिया। बैरिया थाना क्षेत्र के लौकरिया वार्ड नंबर एक मुरगही निवासी प्रमोद यादव की पत्नी रजनी देवी ने अपने बेटे विकाऊ यादव (16) को काम के बहाने बुलाकर ले जा बेच देने की एफआईआर दर्जकरायी है। रश्तिे के भगिना श्रीनगर थाना क्षेत्र के रखही मंगलपुर निवासी विगा साह को एफआईआर में नामजद किया है। एफआईआर मेें रजनी देवी ने बताया है कि विगा साह ने उसके पुत्र विकाऊ यादव (16) को काम करने के बहाने घर से बुलाकर कही ले गया, और उसे बेच दिया है। उन्होंने बेटे की हत्या कर गायब करने का भी आरोप लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...